युन्नान : चीन-दक्षिण एशिया थींक थैंक मंच आयोजित
2016-06-13 18:26:27 cri
चौथा चीन-दक्षिण एशिया थींक थैंक मंच 12 जून की शाम चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में उद्घाटित हुआ। चीन, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों से आये मशहूर थींक थैंक अनुसंधान संस्थाओं व उच्चशिक्षालयों के 120 से ज्यादा विद्वानों व सरकारी अधिकारियों ने मिलकर आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सहयोग पर विचार-विमर्श किया।
युन्नान प्रांत के वैदेशिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान संघ के अध्यक्ष चाओ चिन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देकर कहा कि बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक कॉरिडोर, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर और चीन-मध्य दक्षिण प्रायद्वीप आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण करना चीन और दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के बीच और घनिष्ट सहयोग करने के लिए लाभदायक है और इस क्षेत्र की जनता के लिए वास्तविक कल्याण दे सकता है।
वर्तमान मंच दो दिनों तक चलेगा। मंच में उपस्थित विद्वान चीन और दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के सहयोग के श्रेष्ठ क्षेत्र, मौजूद समस्याओं व नीतियां आदि मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
(श्याओयांग)