चीन-दक्षिण एशिया मेले में उपस्थित नेताओं से मिले चीनी उप प्रधानमंत्री
2016-06-13 14:51:05 cri
चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 12 जून को चीन के खुनमिंग में चौथे चीन-दक्षिण एशिया मेले के उद्घाटन समारोह में उपस्थित विदेशी नेताओं से मुलाकात की।
मालदीव के राष्ट्रपति के विशेष दूत, संसद अध्यक्ष अब्दुल मसीह मोहम्मद के साथ मुलाकात में वांग यांग ने कहा कि चीन मालदीव के साथ "एक पट्टी एक मार्ग" के ढांचे में रणनीतिक संपर्क मज़बूत बनाना चाहता है।
नेपाल के उप राष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के साथ मुलाकात में वांग यांग ने कहा कि चीन नेपाल के साथ सीमा पार परिवहन, मुक्त व्यापार, आपसी संपर्क और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहता है।
विदेशी नेताओं ने कहा कि वे चीन के साथ नेताओं के बीच संपन्न सहमतियों का अच्छी तरह कार्यांवयन करना चाहते हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंध नए स्तर पर पहुंच सके।
(ललिता)