Web  hindi.cri.cn
    खुनमिंग एक्सपो में 'मेक इन इंडिया' की चमक
    2016-06-12 16:59:51 cri

    युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में रविवार 12 जून को चौथे चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो व 24वें खुनमिंग आयात-निर्यात मेले का शुभारंभ हो गया। छह दिवसीय एक्सपो में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और अफ़गानिस्तान समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं।उद्घाटन समारोह के इतर संवाददाता ने भारत के कई स्टॉल्स में जाकर प्रदर्शनी में शामिल भारतीय उत्पादों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू मेक इन इंडिया प्रोग्राम की झलक यहां बखूबी देखी जा सकती है। पूरे क्षेत्र में मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के बड़े-बड़े होर्डिंग्स आकर्षित करते हैं। इस दौरान संवाददाता ने भारतीय काउंसल जनरल साइलस थंगल के साथ विशेष इंटरव्यू किया। थंगल ने वर्तमान एक्सपो को भारत और चीन दोनों के लिए शानदार मंच बताते हुए कहा कि इसके ज़रिए दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंध भी बेहतर होंगे।

    इस बार भारतीय दल का नेतृत्व इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स और फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइज़ेशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जिसमें दो सौ से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों को एक्सपो के माध्यम से चीन में लोकप्रिय बनाने की कोशिश में जुटे हैं। मुझे सबसे अधिक जिन स्टाल्स ने अपनी ओर आकर्षित किया, उनमें परंपरागत आयुर्वेदिक औषधि संबंधी स्टाल, भारतीय फर्नीचर और भारतीय परिधान आदि प्रमुख हैं। आयुष मंत्रालय और इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से एक्सपो में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रचार किया जा रहा है। प्रदर्शकों को उम्मीद है कि अन्य चीज़ों के साथ परंपरागत दवाएं भी चीनी लोगों को पसंद आएंगी। कहना गलत न होगा कि चीन आने वाला हर एक बिजनेस प्रतिनिधि चीन के विशाल बाज़ार की संभावनाओंसे पूरी तरह वाकिफ है। भारतीय प्रदर्शनी स्टाल्स को देखकर लगता है कि प्रदर्शक पूरी तैयारी के साथ खुनमिंग आए हैं। हालांकि एक्सपो स्थल अभी आम लोगों के लिए नहीं खुला है। लेकिन स्टॉल लगाए व्यापारियों को उम्मीद है कि उन्हें पिछले साल की तरह इस बार भी दर्शक हाथों-हाथ लेंगे।

    यहां बता दें कि इस बार के एक्सपो में वियतनाम और मालदीव अतिथि देश के रूप में शिरकत कर रहे हैं। तमाम देशों के प्रतिनिधियों से खचाखच भरे हॉल में चीन के उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने भाषण दिया। जबकि युन्नान प्रांत के गवर्नर छन हाव के अलावा श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव, वियतनाम आदि देशों के नेताओं ने भी इस मौके पर भाषण देकर चीन द्वारा की गयी पहल की सराहना की।

    (अनिल आज़ाद पांडेय)

    1 2 3 4 5 6 7 8
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040