श्री चांग ने जानकारी दी कि तीछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर का सुंगज़्यान होटल ग्रुप बहुत प्रसिद्ध है, जो स्थानीय तिब्बती उद्यमियों द्वारा स्थापित एक पर्यटन-उपक्रम है। पहाड़ी यात्रा के अपने पहल कार्यक्रम के आयोजन से यह होटल-ग्रुप एक व्यापक रेंज वाला पर्यटन-उपक्रम बन गया है। उसकी मदद से स्थानीय विशेषता वाली संस्कृति एवं लोककला का अच्छा संरक्षण हो गया है और गरीब लोगों को नौकरी मिली है। यह होटल-ग्रुप इसके लिए प्रतिबद्ध है कि तीछिंग तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के तमाम पर्यटन-संसाधन और गहरी संस्कृति पर्यटकों के सामने पेश किए जाएंगे।
सभा में चीनी राज्य परिषद के विकास-अनुसंधान केंद्र के प्रधान शोधकर्ता ल्यू थाओ ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें पर्यटन की नई स्थिति में उपभोक्ता की रूझान और पर्यटन-उद्योग में नए सृजन पर रायें प्रकट की गईं। अपनी रिपोर्ट में ल्यू थाओ ने मुख्य रूप से पर्यटन के क्षेत्र में सेवा की नाकाफी होने की हालत का विष्लेषण किया। उन्होंने कहा कि इस समय देश के अनेक क्षेत्रों, विशेषकर अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में पर्यटन से जुड़ी सेवा का स्तर ऊँचा नहीं है, पर्यटन-वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध हैं। बहुत से पार्कों समेत पर्यटन-क्षेत्र टिकटों से प्राप्त होने वाली आय पर निर्भर होने के पर्यटन के प्रारभिक दौर में हैं।