पेइचिंग में पार्को को सुधारने का नया कदम
2016-05-18 13:39:38 cri
हमारे संवाददाता ने पार्कों के प्रबंधन-काम की समीक्षा संबंधी फोर्म देखकर पाया कि पाँचों प्रकार के पार्कों की बुनियादी स्थिति का आकलन करने वाले लक्ष्य मोटे तौर पर एक जैसे हैं, जिनमें पर्यावरण की गुणवत्ता एवं आधारभूत ढांचे के निर्माण आदि विषय शामिल है। लेकिन उनके प्रबंधन की समीक्षा अलग-अलग लक्ष्यों पर आधारित हैं, जैसे ऐतिहासिक पार्कों के प्रबंधन की समीक्षा उनमें ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अवशेषों की मरम्मत, सरंक्षण और रक्षा पर केंद्रित है, पर्यावरण अनुकूल पार्कों के प्रबंधन की समीक्षा प्राकृतिक दृश्यों के संरक्षण पर और एकीकृत पार्कों के प्रबंधन की समीक्षा उनमें सांस्कृतिक गतिविधियों, सार्वजनिक सेवा आदि कल्याणकारी आयोजनों पर केंद्रित है।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|