पेइचिंग नगरपालिका के अनुसार इस साल से पेइचिंग में 400 से अधिक पंजीकृत पार्को के लिए वर्गीकृत प्रबंधन प्रणाली लागू करने का काम शुरू होगा। ऐसे में विभिन्न प्रकार के पार्क अपने अपने अनुकूल प्रबंधन प्रणालियों के अनुसार चलेंगे। निर्धारित मापदंडो के अनुसार पार्कों के प्रबंधन-काम की समीक्षा की जाएगा। समीक्षा के विश्लेषण के नतीजे का सीधे तौर पर सरकार के वित्तीय अनुदान से तालुक है।
पेइचिंग बागवानी ब्यूरो के पार्क-क्षेत्र विभाग के प्रमुख चांग याहुंग ने कहा कि पार्कों को वर्गीकृत प्रबंधन-प्रणालियों से चलाने का काम पहली अप्रैल तो विधिवत तौर पर शुरू होगा। पूरे पेइचिंग में पंजीकृत 400 से अधिक पार्क उनकी अपनी अपनी विशेषताओं के आधार पर पाँच प्रकारों में बांटे जाएंगे। जैसे एकीकृत पार्क, ऐतिहासिक पार्क, सामुदायिक पार्क, थीम वाले सांस्कृतिक पार्क और पर्यावरण अनुकूल पार्क। इन पार्कों की गुणवत्ता एवं प्रबंध-स्तर मापदंडों के अनुसार तय किए जाएंगे, फिर उन्हें पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे में बांटा जाएगा।