फैशन प्रदर्शनी में फ्रांस, इटली, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड औऱ थाईवान समेत चीन के विभिन्न प्रांत और मकाओ स्वशासन क्षेत्र से लाए जाने वाले चिकित्सीय उपकरण, रेफ्रिज, स्विमिंग-पुल के मॉडल, ड्रोन, रोबोट, इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यावरण अनुकूल साइकिल, कीमती पत्थर, फैशनबल परिधान, सौंदर्य-प्रसाधन, चाय और शराब दिखाए जाएंगे।
अमेरीकी पत्रिका" आर्ट जनल "के प्रधान संपादक रिचार्ड.फान औऱ ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया से अनेक कलाकार और विद्वान मेले के दौरान होने वाले एक शीर्ष कला-मंच में हिस्सा लेंगे और इस मंच में एक चैरिटी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कला-वस्तुओं की नीलामी होगी। नीलामी से प्राप्त होने वाली आय विकलांगों से जुड़े कार्य में लगाई जाएगी।
इस मेले का लोगो चीन के जाने माने डिजाइनर चांगमंग ने बनाया है। विश्वविख्यात बोओ एशिया मंच का लोगो भी उनकी बनाई कलाकारी है। वर्तमान मेले के लिए बना लोगो समुद्र, सूर्य की रोशनी, रेतीली मैदान और नारियल के पेड़ के अमूर्त दृश्य पर आधारित है। ध्यानाकर्षक बात यह है कि मेले से जुड़ा एक टिएटर भी मशहूर है, जिसमें मिस वोल्ड प्रतियोगिता के 6 फाइनल मैच आयोजित हुए।
सानया शहर के उपमेयर ली बोछिंग ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि हाईनान चीन में एकमात्र ऐसा प्रांत है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा एवं व्यापार-प्रणाली सुधारने के लिए प्रायोगिक काम हो रहा है। प्रदर्शनी-उद्योग का विकास करना इस प्रांत का एक मुख्य कार्य है।