हाल ही में चीन के हाइनान प्रांत के वाणिज्य मंत्रालय के उपप्रधान वांग खछ्यांग ने प्रांत के मशहूर पर्यटन-शहर सानया में एक न्यूज ब्रीफिंग बुलाई, जिसमें यह घोषणा की गई कि वर्ष 2016 का हाईनान अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एवं व्यापार मेला आगामी 26 मई से पहली अप्रैल तक सानया में चलेगा। इसके साथ सानया के नामी हाइथांगवान अंतर्राष्ट्रीय ड्यूटी-फ्री शॉपिंग नगर में एक बड़ा कार्निवल-समारोह का आयोजन भी होगा।
हमारे संवाददाता को यह जानकारी मिली कि यह मेला हाइनान प्रांत के वाणिज्य मंत्रालय, विदेश व्यापार संवर्धन एसोसिएशन और सानया शहर के वैदेशिक व्यापार ब्यूरो द्वारा साझे रूप से चलाया जाएगा। यह मेला सभाओं, प्रदर्शनियों और अन्य आयोजनों जैसे तीन भागों से बनता है। इसमें से सभाएं ड्यूटी-फ्री उत्पादों की खरीद, वाणिज्य मंच, निवेश-आकर्षण और सहयोग-परियोजनाओं पर हस्ताक्षर-रस्मों से संबंधित हैं।
चीनी ड्यूटी-फ्री उत्पाद ग्रुप कंपनी ड्यूटी-फ्री उत्पादों की खरीद संबंधी सभा की अध्यक्षता करेगी, जिसमें विभिन्न देशों से करीब 200 किस्मों की अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड वाले उत्पाद और 5000 से अधिक ड्यूटी-फ्री किस्मों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। चीनी ड्यूटी-फ्री उत्पाद ग्रुप कंपनी के प्रमुख चाओ फंग ने हमारे संवाददाता से कहा कि मेले के दौरान ड्यूटी-फ्री शॉपिंग नगर में मुफ्त बस-सवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि व्यापक दर्शकों एवं पर्यटकों को आने-जाने में कोई दिक्कत न आए। मेले के एक भाग के रूप में वाणिज्य-मंच में चीन के अन्य प्रांतों और विदेशों से विशेषज्ञ, विद्वान, व्यापारिक हस्तियां भाग लेंगे। वे हाइनान प्रांत के पर्यटन-उद्योग, ई-वाणिज्य, कृषि और विज्ञान-तकनीकी विकास पर विचार-विमर्श करेंगे।
मेले के दौरान तरह-तरह की प्रदर्शनियां भी लगायी जाएंगी, जो कला, फैशन, आभूषण, खाद्य पदार्थों और रिहायशी मकानों से संबद्ध है। कला-प्रदर्शनी में विभिन्न देशों से दसियों कलाकार एवं संग्रहकर्ता भाग लेंगे और उनके बने या संग्रहित किए विभिन्न शैलियों वाले चित्र, मूर्तियां, सजावट-चीजें, फोटो और वीडियो प्रदर्शित किए जाएंगे।