Web  hindi.cri.cn
    भारत में चीनी स्मार्ट फॉन
    2016-05-03 12:20:57 cri

    सेलवम और उसका श्याओमी फोन

    सेलवम तमिलनाडू के एक सरकारी कर्मचारी है, जिन्हें चीनी ब्रांड के स्मार्ट फोन बेहद पसंद है। वर्ष 1992 से लेकर अब तक सेलवम चार बार चीन की यात्रा कर चुके हैं। वर्ष 2011 में अपनी चीन यात्रा के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर लेनोवो स्मार्ट फोन खरीदा। तब से लेकर अब तक वह चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। वर्तमान में सेलवम श्याओमी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत में श्याओमी की बिक्री बहुत अच्छी है। सेलवम ने श्याओमी की पहली ऑनलाइन बिक्री के दौरान फोन नहीं खरीदा। पर वे श्याओमी फोन ही खरीदना चाहते थे और दूसरी ऑनलाइन बिक्री का इंतजार करते रहे। अंत में उनका सपना साकार हो गया। 1400 आरएमबी (यानि करीब 14 हजार रूपये) का श्याओमी स्मार्ट फोन सरकारी कर्मचारी के रूप में सेलवम के लिए महंगा नहीं था। यह एक बहुत अच्छा विकल्प है। अपने पसंदीदा स्मार्ट फॉन दिखाते हुए सेलवम ने कहा:"मुझे फोटो खींचना पसंद है। लेकिन आम समय में बाहर जाते वक्त कैमरा अपने साथ नहीं ले जाता। इस तरह मैं एक ऐसा स्मार्ट फोन खरीदना चाहता था, जो फोटो खींचने में अच्छा हो। मुंबई में श्याओमी का प्रसार सम्मेलन आयोजित हुआ। मैंने इन्टरनेट पर श्याओमी से संबंधित अधिक विस्तृत जानकारी ढूंढ़ी और अंत में इस प्रकार के स्मार्ट फोन खरीदने का फैसला किया। मेरे घर में और ऑफिस में वाइफ़ाइ उपलब्ध है। आम समय में मुझे फ़ेसबुक और ट्विट्टर का इस्तेमाल करना पसंद है। रोज कई ई-मेल भेजता हूँ। श्याओमी स्मार्ट फोन के नेटवर्क की गति बहुत तेज़ है। इससे मुझे विभिन्न प्रकार की सूचनाएं प्राप्त करने में सुविधा मिलती है।"

    सेलवम ने कहा कि मेड इन चाइना स्मार्ट फोन का प्रयोग सुविधापूर्ण है। उनके ऑफिस में दूसरे दो कर्मचारी भी श्याओमी का इस्तेमाल करते हैं। अन्य कई कर्मचारी दूसरे चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं।

    वर्तमान में भारत में अधिक से अधिक मध्यम स्तरीय वर्ग के लोग चीनी ब्रांड वाले स्मार्ट फोन का प्रयोग करने लगे हैं। खास कर भारत स्थित चीनी पूंजी वाली कंपनियों में कार्यरत भारतीय कर्मचारी। हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव शहर में स्थित चाइना टेलिकॉम की भारतीय कंपनी में कार्यरत अंकित श्रीवास्तव चीनी ब्रांड के ओप्पो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि यह फोन बहुत उपयोगी है। इसे प्रयोग करते हुए तीन साल हो गये और इस दौरान कोई समस्या नहीं हुई। इस फोन की बैटरी अवधि भी ज्यादा है। अंकित ने कहा:

    गोपाल एक मोबाइल विक्रेता है। दक्षिण पूर्वी भारत के समुद्र तटीय शहर पॉडिचेरी में उनकी मोबाइल फोन की एक दुकान है। उनकी दुकान में स्थानीय भारतीय ब्रांड के मोबाइल फोन के अलावा जेडटीई और ह्वावेई जैसे चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन भी बेचे जाते हैं। गोपाल ने कहा कि 10 साल पूर्व वह चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन बेचने लगा था। उस समय चीनी फोनों की बिक्री अच्छी नहीं थी। लेकिन आज, भारत के बाजार में चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। गोपाल खुद जेडटीई फोन का प्रयोग करता है। उन्होने कहा:"चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन भारत में बहुत लोकप्रिय है। मेरी दुकान में जेडटीई और ह्वावेई जैसे ब्रांडों के मोबाइल फोन बेचे जाते हैं। चीनी फोन सस्ते होते हैं और नेटवर्क की गति भी तेज़ है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल आसान भी है।"

    गोपाल और सेलवम के साथ इन्टरव्यू लेते हुए

    गोपाल के मुताबिक उसकी दुकान पर हर महीने करीब 200 से 300 फोन सेट बिक जाते हैं। आम दिनों में भारतीय ब्रांड और चीनी ब्रांड के फोनों की बिक्री प्रतिशत 50-50 है। लेकिन स्थानीय ब्रांड की तुलना में चीनी ब्रांड के स्मार्ट फोन अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। गोपाल ने योजना बनाई कि भविष्य में वह अपनी दुकान पर अधिक से अधिक चीनी ब्रांड के स्मार्ट फोन बेचेगा।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040