प्रदीप दास नाम का यह युवक मुंबई में एक बैंकर है। पहले वह ब्लैकबेरी स्मार्ट फोन का प्रयोग करता था। तीन महीने पहले अपने मित्र के कहने पर उसने श्याओमी फोन खरीदा। उसने बताया कि श्याओमी का प्रयोग करने का अनुभव बहुत अच्छा है। यह फोन किसी दूसरे मशहूर ब्रांड से कम नहीं है। प्रदीप दास ने कहा: "मेरे दोस्त ने मुझे यह फोन खरीदने का सुझाव दिया। उसने कहा कि इस फोन में सब फीचर्स है। यह एक बहुत ही बढिया स्मार्ट फोन है।"
इधर के सालों में श्याओमी, ह्वावेई, लेनोवो, वीवो और ओप्पो जैसे चीनी कंपनी के स्मार्ट फोन की बिक्री भारत में दिन-ब-दिन बढ़ रही है। मैंने केरल के समुद्र तटीय शहर कोचिन की यात्रा के दौरान रास्ते पर, या शॉपिंग मॉल की दिवारों पर अकसर विवो स्मार्ट फोन के बिलबोर्ड लगे देखे।
आज, अधिक से अधिक भारतीय लोग चीनी स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं। चीनी ब्रांड के स्मार्ट फोन न केवल सस्ते हैं, बल्कि मेड इन चाइना स्मार्ट फोन की क्वालिटी अच्छी भी है। फ़ंक्शन पूरे हैं और व्यापक भारतीय ग्राहकों की मांग पूरी की जा सकती है।