Wednesday   Jul 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
भारत में चीनी स्मार्ट फॉन
2016-05-03 12:20:57 cri

भारत में मैं किसी एक रेस्टोरेंट में बैठी खाना खा रही थी। अचानक मेरे कानों में श्याओमी स्मार्ट फ़ोन की रिंगटोन बजी, तो मैं एकदम अपना फोन उठाकर चेक करने लगी। पर वो मेरे फोन की घंटी नहीं थी। तभी मुझे याद आया कि मैं यात्रा के लिए अभी-अभी भारत आयी हूं और अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सेवा न होने पर मेरे मोबाइल पर फोन कैसे आ सकता है?फिर मैंने अपनी नजरें इधर-उधर घुमाई तो देखा कि पास की टेबल पर एक शख्स बड़े ही आराम से खाने खाते हुए फोन पर बातें कर रहा था।

प्रदीप दास नाम का यह युवक मुंबई में एक बैंकर है। पहले वह ब्लैकबेरी स्मार्ट फोन का प्रयोग करता था। तीन महीने पहले अपने मित्र के कहने पर उसने श्याओमी फोन खरीदा। उसने बताया कि श्याओमी का प्रयोग करने का अनुभव बहुत अच्छा है। यह फोन किसी दूसरे मशहूर ब्रांड से कम नहीं है। प्रदीप दास ने कहा: "मेरे दोस्त ने मुझे यह फोन खरीदने का सुझाव दिया। उसने कहा कि इस फोन में सब फीचर्स है। यह एक बहुत ही बढिया स्मार्ट फोन है।"

इधर के सालों में श्याओमी, ह्वावेई, लेनोवो, वीवो और ओप्पो जैसे चीनी कंपनी के स्मार्ट फोन की बिक्री भारत में दिन-ब-दिन बढ़ रही है। मैंने केरल के समुद्र तटीय शहर कोचिन की यात्रा के दौरान रास्ते पर, या शॉपिंग मॉल की दिवारों पर अकसर विवो स्मार्ट फोन के बिलबोर्ड लगे देखे।

आज, अधिक से अधिक भारतीय लोग चीनी स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं। चीनी ब्रांड के स्मार्ट फोन न केवल सस्ते हैं, बल्कि मेड इन चाइना स्मार्ट फोन की क्वालिटी अच्छी भी है। फ़ंक्शन पूरे हैं और व्यापक भारतीय ग्राहकों की मांग पूरी की जा सकती है।

1 2
आपके विचार (1 टिप्पणियां)
  • ताज़ा कमेंट
2016-8-4 18:19:09 国际台印地语游客

चीनी स्मार्ट फोन ने कम कीमत में भारतीय जेबों में पैठ बना ली है।
अनिल द्विवेदी
अमेठी यूपी

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040