Web  hindi.cri.cn
    विदाई पत्र : ले यूछंग : एक महान चीनी राजदूत, एक असामान्य व्यक्ति और भारत के सभी लोगों की एक बहुत प्यारा दोस्त - हमारे श्रोता दोस्त रविशंकर बसु
    2016-04-12 09:56:54 cri
     

    हमारे श्रोता दोस्त रविशंकर बसु ने ईमेल भेजा। उन्होंने लिखा है, पिछले 3 अप्रैल, 2016 को सीआरआई हिंदी सेवा के समाचार से मुझे पता चला कि भारत स्थित चीनी राजदूत महामहिम ले यूछंग (His Excellency MR. LE YUCHENG) ने भारत में अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद अप्रैल के मध्य में अपने वतन लौट जा रहे है। यह खबर सुनकर मुझे बहुत ही दुःख हुआ। चीनी राजदूत ले यूछंग भारत के आम लोगों के एक महान दोस्त है। अपने कार्यकाल में भारत-चीन संबंधों के विकास के लिए राजदूत ले यूछंग ने सक्रिय योगदान दिया है। भारत और चीन के बीच साधारण स्तर पर (grass root level) दोस्ती बढ़ाने में उनके बहुमूल्य योगदान हम सभी ने हिंदी सेवा की वेबसाइट पर देखा है। उनके कार्यकाल में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सितंबर 2014 में भारत की यात्रा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 मई से 16 मई तक चीन की औपचारिक यात्रा की थी। ले यूछंग ने भारत और चीन के बीच सहयोग के लिए,विशेष रूप से भारत में व्यापार और निवेश के क्षेत्र में दोनों देशों के आपसी सम्मान के आधार पर नए नए रास्ते बनाये है। मैं बहुत ही प्रभावित हुआ कि भारत में एक चीनी राजदूत के रूप में, उन्होंने आम लोगों के बीच आदान-प्रदान पर बल दिया है। एक शब्द में, अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच एक मैत्री पुल की भूमिका निभाया है।

    (I am really impressed that as a Chinese Ambassador to India, he has emphasized on people-to-people exchanges. In a word, during his term, he has reinforced the bridges between our two countries.)

    उन्होंने सही मायने में अपनी ईमानदारी के माध्यम से चीन-भारत संबंधों को एक नए स्तर पर ले गए है । वाकई उनके द्वारा किये गए कार्य साधारण भारतवासियों के दिलों में बसे हुए है। हमने ले यूछंग को "एक महान चीनी राजदूत, एक असामान्य व्यक्ति और भारत के सभी लोगों की एक बहुत प्यारा दोस्त" के रूप में हमेशा याद रखेंगे।

    (We promise that we will remember Mr. Le Yucheng as a great Chinese ambassador, a wonderful human being, and a much-loved friend of all of India.)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040