Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण एशिया के उन्मुख खुलेपन की गति तेज, तिब्बत
    2016-02-24 16:07:42 cri
    चीन का तिब्बत स्वायत्त प्रदेश म्यांमार, भारत, भूटान और नेपाल को एक साथ जोड़ता है। हाल के वर्षों में तिब्बत को चीन में दक्षिण एशिया के उन्मुख रणनीतिक केंद्र और खुलेपन का द्वार माना गया है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एक अधिकारी के विचार में"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण तिब्बत में खुलेपन के विस्तार का ऐतिहासिक मौका है।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जारी"13वीं पंचवर्षीय"योजना के मुताबिक भावी पाँच सालों में तिब्बत अपनी भौगोलिक श्रेष्ठता दिखाते हुए नेपाल, भारत, भूटान और म्यांमार के बीच आर्थिक व्यापारिक आवाजाही और सांस्कृतिक आदान प्रदान मज़बूत करेगा। ताकि दक्षिण एशिया के उन्मुख चीन के खुलेपन का महत्वपूर्ण रास्ता खुल सके।

    स्वायत्त प्रदेश के अधिकारी के अनुसार दक्षिण एशिया के उन्मुख खुलेपन के रास्ते के निर्माण के लिए सर्वप्रथम यातायात के बुनियादी संस्थापनों में सुधार किया जाना जरूरी है। तिब्बत सीमावर्ती बंदरगाह के मार्ग और रेलवे के निर्माण को आगे बढ़ाएगा। इसके साथ नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सहयोग का विस्तार करेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040