Web  hindi.cri.cn
    हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु जी ने सीआरआई को चीनी नव वर्ष की बधाई दी
    2016-02-01 16:37:14 cri

    चीनी नव वर्ष के अवसर पर पश्चिम पंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु जी हमें ईमेल और फोटो भेजे। उन्होंने लिखा है कि सादर नमस्कार। इस वर्ष की 8 फरवरी को चीनी पंचांग के मुताबिक बंदर वर्ष का वसंत त्यौहार शुरू होने वाला है। इसलिए इस त्यौहार के मौके पर सबसे पहले मैं और हमारे न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्यों की ओर से चाइना रेडियो इंटरनेशनल-हिंदी परिवार के समस्त कर्मचारियों को साथ ही सभी श्रोता मित्रों को वसंत त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई देता हूं! चीनी बंदर वर्ष का मतलब है "बुद्धि, समृद्धि व शुभ"। विश्वास है कि चीन और भारत दोनों देशों की जनता 2016 साल में अधिकतर सामंजस्यपूर्ण जीवन बिता सकेंगी, और ज्यादा सफलताएं प्राप्त करेंगी।

    मैं वर्ष 1985 साल से सीआरआई की हिंदी सेवा से जुड़ा हुआ हूं। काफी लम्बे समय से हिन्दी कार्यक्रमों के माध्यम से चीन को काफी नजदीक से देखा है। एक पुराने श्रोता होने के नाते मैं सभी श्रोता-दोस्तों के साथ वसंत त्योहार के बारे में मेरे अनुभव शेयर करना चाहता हूं। सदियों से चीन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत बनाया गया है जो चीनी जीवन, आत्मा और त्योहारों में एक विशाल विविधता प्रदान करता है । दुनिया में चीन एक खूबसूरत देश है जहां कई पारंपरिक त्योहारों मनाया जाता है । समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और एक लंबा इतिहास के साथ पारंपरिक चीनी त्योहारों चीनी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण और मुख्य अंश बन गया है ।चीनी वसंत महोत्सव जो चीनी नव वर्ष के रूप में जाना जाता है,चीन में सबसे शानदार और महत्वपूर्ण त्यौहार है । पूरे चीन इसे मनाने के लिए एक साथ शामिल होता है।

    हम भारतीय लोग जहां, दीपावली, होली, नवरात्र व ईद आदि त्योहारों को बड़े उत्साह से मनाते हैं, चीनी लोगों में वसंत त्यौहार के लिए इससे भी अधिक जोश दिखता है क्योंकि चीनी लोगों के जीवन और संस्कृति में वसंत त्यौहार का अहम स्थान होता है। इस ख़ुशी के मौके पर पूरे चीन में कम से कम सप्ताह भर का अवकाश रहता है। वसंत त्यौहार पर रंग बिरंगी कार्यक्रम होते है । चारों ओर हंसी-खुशी का वातावरण दिखाई देता है। वसंत त्यौहार के दौरान हर चीनी व्यक्ति वसंत उत्सव की पूर्व संध्या में अपने परिवार के साथ भोजन करने के लिए हजारों मील की यात्रा कर घर वापस जाना चाहता है। 15 दिनों तक इस त्योहार की खुशियां मनायी जाती हैं और हर एक दिन विशेष रस्म पूरी की जाती है। इस मौके पर चीनी लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के घर जाकर उन्हें मुबारकबाद देते हैं। इसके बाद बाय नियन आता है।

    वसंत त्यौहार को चीनी भाषा में "न्येन" कहा जाता है। इस का इतिहास लगभग 4 हज़ार साल पुराना है।शङश्याओ यानी वर्ष सूचक पशु को शुश्यांग ("Shuxiang" ) यानी जन्म वर्ष सूचक पशु भी कहा जाता है जो चीन की पारंपरिक रीति रिवाज संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है।चीन में 12 पशुओं को साल का प्रतीक माना जाता है।इस तरह 12 वर्षों के चक्र को 12 पशुओं में विभाजित किया गया है। चीन के 12 वर्ष-प्रतीक हैं- चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रैगन, सांप, घोड़ा, बकरा, बंदर, मुर्गा, श्वान और सुअर। वर्ष 2016 चीनी परंपरा के अनुसार बंदर वर्ष है। वसंत उत्सव की शुरुआत चीनी कैलेंडर के मुताबिक पहले माह की पहली तारीख से होती है और अंत इसी माह के 15वें दिन "लालटेन उत्सव" से समाप्त होती है ।15वां दिन पूर्णिमा का दिन माना जाता है। यह नए साल की प्रथम पूर्णिमा होती है। इस रात चांदनी बहुत स्वच्छ और चमकीली लगती है। लालटेन चीन की परम्परागत कला है। लालटेनों पर विभिन्न किस्मों के जीव जन्तु, सुहावने दृश्य और वीरों के चित्र आदि बनाये जाते हैं।

    चीन के विभिन्न प्रांतों में, वसंत त्यौहार मनाने के भिन्न भिन्न परम्परागत रीति रिवाज हैं।लेकिन, नये साल की पूर्व संध्या पर, चीनी लोगों के लिए एक साथ मिलकर घर में खाना खाना जरुरी है। दक्षिण चीन में उस रात तो फ्यू और मछली खाना जरुरी है। चूंकि तो फ्यू और मछली के लिए चीनी शब्द फू य्वू उच्चारण में लगभग समान हैं। उत्तरी चीन में उस रात च्याओ जी ('Jiaozi') यानी डम्पलिंग खाना आवश्यक है। च्याओ जी वास्तव में मांस को आटे में फरकर बनाया जाने वाला एक किस्म का चीनी परम्परागत खाना है। एक साथ मिलकर मेज़ के इर्द गिर्द बैठे हुए च्याओ जी खाना उत्तरी चीनी लोगों के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्या की एक जरुरी रस्म है।

    त्यौहार के दिन लोग चावल के मीठे डंपलिंग भी खाते है। चीनी लोग घरों में मेहमानों को मिठाईयां खिलाते हैं। चीन में ऐसी मान्यता है कि मिठाई खाने से नया साल अच्छा होता है । घर में लोग चाय पीते हैं और आराम से गपशप करते हैं। रात को आत्माएं घर का रास्ता न भटक जाएं इस के लिए घर के बाहर मोमबत्तियां जला कर रखी जाती है और रास्तों पर लालटेन भी टांगी जाती हैं। चीनी लोगों में यह परम्परा भी बरकरार है कि वसंत त्यौहार की खुशियों में रिश्तेदार व मित्र एक दूसरे को मुबारकबाद व गिफ्ट देते हैं । परिवार के बड़े सदस्य छोटे सदस्यों को पैसे यानी "hongbao" देते हैं। वसंत त्यौहार के मौके पर लोग एक दूसरे को "नया साल मुबारक" या "वसंत त्यौहार की शुभकामनाएं" यानी guònián hǎo gōng xǐ fā cái कहते हैं। इस तरह चीनी नए साल का सब से बड़ा पारंपरिक त्योहार मनाया जाता है। यहां पर मैं उल्लेख करना चाहता हूं कि गत 2010 साल में हमारा कोलकाता महानगर के पूर्वी हिस्से में बसा चाइना टाउन में चीनी नव वर्ष पर चीनी लोगों द्वारा सड़क पर ड्रैगन डांस किया गया और यह ड्रैगन डान्स मेरे दिल को छू गया।

    मैं बेसब्री से आपकी वेबसाइट पर वसंत महोत्सव की Gala Show देखने के लिए इंतज़ार कर रहा हूं साथ ही मैं चाहता हूं कि आप मुझे भी एक Spring Festival gift भेजेंगे । धन्यवाद।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040