Web  hindi.cri.cn
    24वां दिल्ली विश्व पुस्तक मेला सम्पन्न
    2016-01-18 13:08:46 cri

    नौ दिवसीय 24वां नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 17 जनवरी को सम्पन्न हुआ। प्रमुख मेहमान देश के रूप में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने संस्कृति व प्रकाशन से जुड़ी लगभग 70 आदान-प्रदान गतिविधियों का आयोजन किया, और समृद्ध उपलब्धियां भी प्राप्त कीं। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार इस बार के पुस्तक मेले में चीनी प्रकाशकों ने विदेशी प्रकाशकों के साथ कॉपीराइट से जुड़े कुल 588 समझौते प्राप्त किये हैं।

    इस बार चीन की मेहमान देश गतिविधियों का आयोजन चीनी राष्ट्रीय प्रेस प्रकाशन रेडियो टीवी अखिल ब्यूरो और चीनी पुस्तक आयात-निर्यात कंपनी द्वारा किया गया। बुक मेले के दौरान चीनी प्रतिनिधि मंडलों की समृद्ध पुस्तकों व रंगारंग सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधियों को स्वागत मिला।

    साथ ही चीन की कहानी, चीनी अर्थव्यवस्था, चीनी स्वप्न और एक पट्टी एक मार्ग से जुड़ी पुस्तकों का भी मेले में भारतीय प्रकाशकों ने स्वागत किया। और चीनी भाषा सीखें से जुड़ी पुस्तकें भी लोकप्रिय रहीं।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040