Web  hindi.cri.cn
    दिल्ली : चीन का प्रशासन नामक पुस्तक से जुड़ी संगोष्ठी आयोजित
    2016-01-11 11:42:07 cri
    स्थानीय समयानुसार 10 जनवरी को 24वें नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय, चीनी राष्ट्रीय प्रेस, प्रकाशन, रेडियो व टीवी अखिल ब्यूरो, भारत स्थित चीनी दूतावास व चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो ने एक साथ चीन के प्रशासन पर शी चिनफिंग की चर्चा नामक पुस्तक से जुड़ी एक संगोष्ठी सफलतापूर्ण आयोजित की। गौरतलब है कि इस बार के नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में चीन मुख्य मेहमान देश है।

    चीन के प्रशासन पर शी चिनफिंग की चर्चा की विदेशी संस्करण चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय के नेतृत्व में चीन के केंद्रीय साहित्य रिसर्च सेंटर और चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो द्वारा बनायी गयी। इन में चीनी, अंग्रेजी, फ़्रेंच, स्पेनिश, रूसी, अरबी, जर्मन, जापानी, पुर्तगाली, कोरियाई, वियतनामी व पारंपरिक चीनी समेत कुल ग्यारह भाषाओं में 12 संस्करण शामिल हुए हैं। वर्ष 2014 के सितंबर में विदेशी भाषा प्रकाशन घर ने औपचारिक रूप से इसका प्रकाशन किया है। इस पुस्तक में वर्ष 2012 के नवंबर से वर्ष 2014 के जून तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा दिये गये भाषण, वार्ता, सवाल-जवाब, अनुमति और बधाई पत्र आदि 79 लेख शामिल हुए हैं।

    भारतीय राजनीतिक अधिकारियों व विद्वानों का मानना है कि यह पुस्तक उन विदेशी लोगों के लिए बहुत आवश्यक है, जो चीन की राजनीति व चीन के भविष्य पर बड़ा ध्यान देते हैं।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040