Web  hindi.cri.cn
    ये हैं बेडरूम व पलंग से जुड़ी कुछ खास VASTU TIPS
    2016-01-04 09:24:27 cri

    भारतीय मीडिया दैनिक भास्कर से आई खबरःबेडरूम हमारे घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। वास्तु के अनुसार बेडरूम का निर्माण करवाते समय तथा पलंग किस दिशा में रखें, आदि बातों का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आपका बेडरूम आपकी लव लाइफ की सक्सेस में बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको बेडरूम व पलंग से जुड़ी 6 बातें जानना बहुत जरूरी हैं। इन बातों को जानने के लिए अगली स्लाइड्स पर क्लिक करें-

    1. बेडरूम में खिड़की अवश्य होना चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में प्रवेश करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। कभी भी मुख्य द्वार की ओर पैर करके न सोएं। पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आप सदैव व्याकुल व परेशान रहेंगे।

    2. बेडरूम में पलंग सदैव दक्षिण दिशा में रखना चाहिए तथा सोते समय सिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो पश्चिम दिशा में पलंग रखा जा सकता है। इस स्थिति में सोते समय मुख पूर्व की ओर व सिरहाना पश्चिम की ओर रहना चाहिए।

    3. बेडरूम में पूर्व की ओर व उत्तर की ओर मुंह करके सोना सुखदायक होता है। दक्षिण की ओर मुख करके नहीं सोना चाहिए। दक्षिण की ओर मुंह करके सोने से नींद नहीं आती है और आती है तो बुरे स्वप्न आते हैं। घर का मुख्य बेडरूम सदैव नैऋत्य(पश्चिम-दक्षिण) कोण में बनाना चाहिए। मुख्य बेडरूम वह होता है जिसमें गृहस्वामी सोता है।

    4. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की के सामने न रखें क्योंकि खिड़की से आने वाला प्रकाश परावर्तित होने के कारण परेशानी उत्पन्न करेगा। पलंग के सामने खिड़की न होकर ठोस दीवार होना चाहिए। बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचन्द्राकार या वृत्ताकार नहीं होने चाहिए, इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ा रहेगा।

    5. बेडरूम में पलंग के दाईं ओर छोटी टेबल आवश्यक वस्तु रखने के लिए रख सकते हैं। बेडरूम में प्रकाश व्यवस्था ऐसी हो कि पलंग पर सीधा प्रकाश नहीं पड़े। प्रकाश सदैव पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए। पलंग के सामने की दीवार पर प्रेरक व रमणीय चित्र लगाने चाहिए।

    6. आदर्शवादी चित्र आत्मबल को बढ़ाते हैं और दाम्पत्य जीवन भी आनन्दमय व विश्वस्त बना रहता है। पलंग बेडरूम के दरवाजे के पास नहीं होना चाहिए यदि ऐसा करेंगे तो चित्त में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040