भारत के प्रमुख अंग्रेजी अख़बार इंडिया टाइम्स की 2 नवंबर की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने पाकिस्तान तक प्राकृतिक गैस की सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव पेश किया। विश्लेषकों के विचार में रूस की यह कार्रवाई राजनीतिक माहौल में तनाव होने से युरोपीय बाज़ार खो जाने की चिंता जाहिर हुई।
पाकिस्तान में हर साल 2 अरब घन फ़ीट प्राकृतिक गैस का अभाव है, जो एक बड़ा बाज़ार है। एक पाक अधिकारी का कहना है कि पिछले माह रूसी प्रतिनिधि मंडल की पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान-रूस सरकारों के बीच हुए सम्मेलन में दोनों पक्षों ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना पर विचार विमर्श किया। रूसी प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित तीव्र इच्छा व्यक्त की।
बताया जाता है कि रूस द्वारा स्थापित यह पाइपलाइन तुर्कमेनिस्तान और अफ़गानिस्तान से होकर तुर्कमेनिस्तान,अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और भारत द्वारा स्थापित टीएपीआई पाइप के साथ समांतर है।
योजनानुसार पाइपलाइन बिछाने का पहला चरण दिसंबर 2017 के अंत तक समाप्त हो जाएगा।
(श्याओ थांग)