Web  hindi.cri.cn
    नेपाल में 30 लाख बच्चे गंभीर सर्दी से पीड़ित :यूनिसेफ
    2015-12-01 11:20:13 cri

    नेपाल में आयात में बाधा डालने की वजह से ईंधन, भोजन, दवाओं और टीकों का अभाव हो रहा है। इन सर्दियों में नेपाल में 5 वर्ष से कम आयु के 30 लाख बच्चों के सामने बीमारी और यहां तक कि मौत का खतरा मंडरा रहा है। यूनिसेफ ने 30 नवंबर को चेतावनी देते हुए ये बात कही।

    यूनिसेफ ने कहा कि पिछले 10 सप्ताह में नेपाल के नए संविधान पर मचे बवाल से दक्षिणी नेपाल के सीमांत क्षेत्र में प्रमुख वस्तुओं के आयात में बाधा हो रही है। वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल सरकार की दवा की दुकानों में टीबी टीके नहीं है, अन्य टीके और एंटीबायोटिक दवाएं भी कम हैं।

    यूनिसेफ ने कहा कि पिछले अप्रैल और मई में दो बार के भूकंप के बाद अब तक 2 लाख से अधिक परिवार अस्थाई आश्रयों में रहने को मजबूर हैं। समुद्र के स्तर से ऊपर 1500 मीटर के क्षेत्रों में सर्दियों की स्थिति गंभीर है। इसके अलावा ईंधन की कमी होने से वायु प्रदूषण गंभीर है। इस कारण निमोनिया के मामले बंढ रहे हैं। पिछले वर्ष नेपाल में 5 वर्ष से कम आयु के 8 लाख बच्चे निमोनिया पीड़ित हैं, जिनमें से 5 हजार की मौत हो चुकी है।

    यूनिसेफ ने संबंधित पक्षों से नेपाल को प्रमुख वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने के मामले का तत्काल समाधान करने का आग्रह किया।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040