Web  hindi.cri.cn
चीनी प्रधानमंत्री ने बल्गेरियाई प्रधानमंत्री,   अल्बानियाई प्रधानमंत्री और क्रोएशिया के संसद से क्रमशः भेंट की
2015-11-26 19:40:27 cri

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने बल्गेरियाई प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव से भेंट की

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 नवंबर को चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में बल्गेरियाई प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव, अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा और क्रोएशिया के संसद के अध्यक्ष जोसिप लेको से क्रमशः रूप से भेंट की। इन तीनों नेताओं ने चीन में चौथी चीन-मध्य पूर्वी यूरोपी नेताओं के बीच भेंटवार्ता में भाग लिया।

बल्गेरियाई प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव से भेंट करते समय प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि चीन और बल्गेलिया के बीच दोस्ती की इतिहास काफी लंबी है। बल्गेलिया मध्य पूर्वी यूरोप का महत्वपूर्ण देश और चीन-मध्य पूर्वी यूरोप सहयोग में सक्रिय भूमिका डालता है। चीन बल्गेलिया के बीच सहयोग के विकास पर ध्यान देता है।

बल्गेरियाई प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव ने कहा कि बल्गेलिया द्विपक्षीय संबंध को आगे मजबूत चाहता है। बल्गेलिया चीन को मध्य पूर्व यूरोप में हाई स्पीड रेल और काला सागर अंगूठी राजमार्ग समेत बडी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में भाग लेने के लिये आमंत्रित करता है। इसके अलावा बल्गेलिया चीन के साथ परमाणु बिजली क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग पर चर्चा चाहता है।

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040