Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने एपेक के उद्योग और वाणिज्य नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया
    2015-11-19 08:55:05 cri

    वर्ष 2015 एपेक के उद्योग, वाणिज्य नेताओं का शिखर सम्मेलन 18 नवंबर को फिलीपींस के मनीला में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर इसमें उपस्थित होकर एशिया-प्रशांत की भूमिका निभाकर विश्व आर्थिक चुनौतियों का सामना करना विषय पर भाषण दिया। उन्होंने बल देकर कहा कि एशिया-प्रशांत के विभिन्न आर्थिक समुदायों को एक साथ प्रयास कर विश्व आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना चाहिये। चीन के विकास में कारगरता और गुणवत्ता, सृजन की भूमिका, न्याय और निष्पक्षता, हरित और कम कार्बन, खुलेपन पर ध्यान दिया जाएगा।

    शी चिनफिंग ने कहा कि विश्व आर्थिक चुनौती की पृष्ठभूमि में एशिया-प्रशांत की अर्थव्यवस्था में बहुत सी वास्तविक और निहित कठिनाईयां और खतरे मौजूद हैं। एशिया-प्रशांत के विभिन्न आर्थिक समुदायों को सुधारकर सृजन को मजबूत करना, व्यवसायों को उन्नत करना चाहिये। साथ ही खुली अर्थव्यवस्था की स्थापना करके मुफ्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण करना, और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को मजबूत करना चाहिये।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040