शी चिनफिंग अपनी यात्रा समाप्त कर पेइचिंग वापस लौटे
2015-09-30 09:07:23 cri
अमेरिका की राजकीय यात्रा और संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ से जुड़े सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 29 सितंबर को पेइचिंग वापस लौटे।
शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीय्वान, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्र सरकार के नीति अध्ययन कार्यालय के अध्यक्ष वांग हूनिंग, पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी केंट्रीय सचिवालय के सचिव, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के अध्यक्ष ली चेनशू, और स्टेट काउंसिलर यांग चेछी भी उनके साथ पेइचिंग पहुंचे।
स्थानीय समयानुसार 28 सितंबर को शी चिनफिंग न्यूयॉर्क से रवाना होकर चीन वापस आए। चीन स्थित अमेरिकी राजदूत मैक्स बाऊकस समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
चंद्रिमा