संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापन कार्यवाही का समर्थन करता है चीन
2015-09-29 18:37:06 cri
चीन संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति स्थापन कार्यवाही का समर्थन करता है और विश्व शांति की मजबूती से रक्षा करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 29 सितंबर को यह बात कही।
होंग लेई ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ से जुड़े सिलसिलेवार सम्मेलन में घोषणा की कि चीन संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना क्षमता आपात व्यवस्था में शामिल करेगा। भविष्य के पांच सालों में चीन अफ्रीकी संघ को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मुक्त सैन्य सहायता देगा।
होंग लेई ने कहा कि यह विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखने की जिम्मेदारी उठाने का चीन का अहम कदम है, जिससे विश्व शांति की रक्षा करने का चीन का दृढ़ संकल्प जाहिर हुआ है।
(ललिता)