Web  hindi.cri.cn
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र यात्राएं सम्पन्न
    2015-09-29 11:20:59 cri

    चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 28 सितंबर को अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ की यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटने के लिए न्यूयॉर्क से रवाना हुए।

    चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 22 सितंबर को सियाट पहुंचकर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की थी। गंतव्य पर पहुंचते ही शी चिनफिंग ने उसी रात वॉशिंगटन राज्य सरकार और मित्रवत समूहों के साथ आयोजित एक स्वागत समारोह में चीन-अमेरिका संबंधों के बारे में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। 24 सितंबर को शी चिनफिंग ने अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ वार्तालाप किया और दूसरे दिन दोनों के बीच वार्ता हुई जिसके बाद शी चिनफिंग ने अगले चरण में चीन अमेरिका संबंधों के विकास पर महत्वपूर्ण सुझाव पेश किया।

    26 सितंबर को सुबह चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन में भाग लिया और "समान सतत विकास के लिए उभय विजय के सहयोगी साझेदार बनें"शीर्षक पर व्याख्यान दिया। उस दिन दोपहर बाद शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दक्षिण-दक्षिण गोल मेज़ सम्मेलन की अध्यक्षता की। 27 तारीख को शी चिनफिंग ने न्यूयॉर्क में विश्व महिला शिखर सम्मेलन में उपस्थित होकर"महिलाओं के संपूर्ण विकास को बढ़ाएं और एक मंगलमय विश्व का सह-निर्माण और सह-भाजन करें"शीर्षक वाला एक व्याख्यान दिया और महिला कार्यों को बढ़ावा देने के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर चीन के रुख का प्रकाश डाला। 28 तारीख को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ की 70वीं महासभा की आम बहस में "हाथ से हाथ मिलाकर उभय विजय वाले नव साझेदारी संबंधों तथा मानव के समान भाग्य समुदाय की स्थापना के लिए प्रयास करें"शीर्षक पर एक अहम व्याख्यान दिया।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040