चीनी विशेषज्ञों के अनुसार चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अभी सम्पन्न अमेरिका यात्रा से चीन और अमेरिका के बीच सहमति और सहयोग का आगे विस्तार हुआ है।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे अकादमी के अमेरिकी प्रतिष्ठान के प्रमुख थंग च्यैनछ्वन ने कहा कि चीन और अमेरिका दोनों ने बड़े देशों के बीच नये ढ़ंग वाले संबंधों के बारे में यह सहमति बनाई है कि वे एक दूसरे का समादर करेंगे और उभय विजय के आधार पर अपने बीच मौजूदा मतभेदों को नियंत्रित करेंगे।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा के दौरान चीन और अमेरिका इंटरनेट को हैक करने वाली गतिविधियों की रोकथाम और इंटरनेट के दायरे में देशी आचार संहिता की स्थापना के प्रति सहमति संपन्न की है। दोनों ने इंटरनेट अपराध के खिलाफ उच्च स्तरीय वार्तालाप संरचना करने का फैसला किया है।
चीनी विशेषज्ञों के अनुसार चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा के दौरान संपन्न उपलब्धियों की कुल 49 मुद्दों में से करीब तीस मुद्दे दोनों देशों के बीच राजनीतिक, सैनिक और राजनयिक सहयोग से संबंधित हैं । पहले की तुलना में इस बार संपन्न सहमतियां अधिक ठोस और कार्यांवयन ही हैं।
( हूमिन )