चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 सितंबर को न्यूयॉर्क में ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ईरान के साथ संबंधों के विकास को महत्व देता है। पिछले 40 से अधिक वर्षों में चीन और ईरान के बीच कठोर आधार की मैत्री और सहयोग बने हैं। कुछ समय पूर्व ईरान और ईरानी परमाणु मुद्दों से संबंधित छह देशों के बीच सर्वांगीण समझौते संपन्न हुए हैं। इस समझौते के कार्यान्वयन के बाद ईरान को विदेशी सहयोग का अधिक अवसर मिलेगा। चीन-ईरान संबंधों में नए विकसित अवसर सामने आए हैं। हम ईरान के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध और वास्तविक सहयोग के स्तर को उन्नत करने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन ईरान के साथ मुख्य तौर पर बुनियादी संस्थापन और आपसी संपर्क वाली परियोजनाओं, रेलवे, राजमार्ग, इस्पात, वाहन निर्माण, बिजली, इंजीनियरिंग मशीनरी, उच्च और नए तकनीक, पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करने को तैयार है।
रूहानी ने कहा कि ईरान चीन के साथ मित्रवत संबंधों को मूल्यवान समझता है। नई परिस्थिति में ईरान चीन के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखते हुए आर्थिक, व्यापारिक और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालीन रणनीतिक सहयोग को मज़बूत करने को तैयार है। ताकि द्विपक्षी संबंध लगातार आगे बढ़ सकें।
(श्याओ थांग)