Web  hindi.cri.cn
    यूएन शांति-स्थापना शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग का भाषण
    2015-09-29 09:05:10 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएन शांति स्थापना शिखर सम्मेलन में भाग लेकर भाषण दिया।

    शी चिनफिंग ने कहा कि शांति मानव जाति की समान अभिलाषा और महान उद्देश्य है। यूएन शांति स्थापना अभियान शांति के लिए स्थापित हुआ है, जो शांति के लिए कार्य कर रहा है। यह विश्व शांति और सुरक्षा को बनाए रखने का महत्वपूर्ण मार्ग बन गया है। शांति स्थापना अभियान से मुठभेड़ वाले क्षेत्रों में लोगों का विश्वास बढ़ा है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि यूएन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य के रूप में चीन की शांति स्थापना अभियान में भागीदारी करते हुए 25 वर्ष बीत चुके हैं। अब चीन शांति स्थापना अभियान के प्रमुख सैनिक भेजने वाला देश और पूंजी निवेश करने वाला देश बन चुका है। शी चिनफिंग ने घोषणा की है कि शांति स्थापना अभियान के समर्थन के लिए चीन संयुक्त राष्ट्र के अधीन शांति स्थापना तैयारी व्यवस्था में भाग लेगा, इसके लिए स्थाई शांति पुलिस दल की स्थापना भी करेगा। साथ ही 8 हज़ार सैनिकों से गठित शांति स्थापना तैयारी दल स्थापित करेगा। इनके अलावा, चीन संयुक्त राष्ट्र की मांग को ध्यान में रखकर शांति स्थापना कार्य में अधिक कर्मचारियों को भेजेगा। भावी पाँच सालों में चीन विभिन्न देशों के लिए 2000 शांति स्थापना कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण करेगा और अफ्रीका संघ को भुगदान न किए जाने वाले 10 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा। (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040