अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 25 सितंबर को व्हाईट हाऊस के ग्राउंड में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के स्वागत में शानदार रस्म का आयोजन किया। शी चिनफिंग अमरिका की यात्रा पर है। शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि सहयोग व समान उदार चीन-अमेरिका संबंध के विकास का एकमात्र सही विकल्प है। हमें विश्वास को दृढ़ करते हुए हाथ से हाथ मिलाकर एक साथ चीन-अमेरिका संबंध के विकास के लिए अथक प्रयास करना चाहिए।
स्वाग्त रस्म में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने शी चिनफिंग एवं उन की पत्नी फडं लीय्वान को सर्वप्रथम चीनी भाषा में "नीहाहो" कहा जिसका मतलब नमस्ते होता है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका एक स्थिर, समृद्ध व शांतिपूर्ण चीन के पुनरुत्थान का स्वागत करता है। यह वैश्विक व्यापार व विकास को आगे बढ़ाने के लिए लाभदायक है। अमेरिका व चीन सहयोग करके विश्व को और सुरक्षित व समृद्ध बनाने के लिए समान प्रयास करेंगे।
(श्याओयांग)