शी चिनफिंग ने कहा कि हाल ही में चीन के आर्थिक विकास की गति धीमी है। अर्थव्यवस्था के सामने बड़ा दबाव है। इसमें विश्व अर्थव्यवस्था के प्रभाव को छोड़कर चीन के अपने नियंत्रण और ढांचागत अंतरविरोध आदि प्रभाव भी शामिल हैं।
शी चिनफिंग ने कहा कि हालांकि ऐसी सामान्य मुश्किलें आती हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि दीर्घकालीन दृष्टि से देखा जाए, तो चीन की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। स्थिर वृद्धि के साथ इसकी संभावना उज्जवल होगी।
शी चिनफिंग के अनुसार इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन की अर्थव्यवस्था में 7 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है। 100 खरब अमेरिकी डॉलर के आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त हुई। यह गति विश्व के मुख्य आर्थिक समुदायों में उच्च स्तर पर है।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में उपभोग चीन की आर्थिक वृद्धि में 60 प्रतिशत का योगदान देता है। साथ ही आर्थिक वृद्धि के कुछ नये पक्ष भी पैदा हो रहे हैं। उच्च तकनीकी व्यवसाय, सूचना, संस्कृति व स्वस्थ से जुड़े उपभोग की मांग स्पष्ट रूप से बढ़ रही है। आर्थिक विकास की दिशा निर्यात व पूंजी-निवेश से घरेलू मांग की ओर बदल रही है।
चंद्रिमा