Web  hindi.cri.cn
    इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अभियान
    2015-08-31 18:04:43 cri

    चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने हाल में इंटरनेट पर अफवाह की फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अब तक 197 लोगों को सजा दी गई और 165 अकाउंट बन्द किए गए हैं।

    रिपोर्टों के मुताबिक हाल में कुछ नेटिजनों ने चीन के शेयर बाजार में उथलपुथल, थ्येनचिन में विस्फोट और जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 70वीं वर्षगांठ के समृति कार्यक्रम आदि घटनाओं और अहम गतिविधियों के बारे में इंटरनेट और सामाजिक प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाई। जिससे सामान्य वित्तीय और सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा।

    सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने आशा जताई कि सभी इंटरनेट उपक्रम जिम्मेदारी उठाते हुए स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण नेटवर्क बनाएंगे।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040