Web  hindi.cri.cn
    लोग सुबह अधिक आध्यात्मिक होते हैं
    2015-08-26 10:09:13 cri

    लोग सुबह अधिक आध्यात्मिक होते हैं और इसलिए इस समय वे पूजा-पाठ जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. युनिवर्सिटी ऑफ केनेक्टिकट के शोधकर्ताओं ने कहा कि जब लोग काम में व्यस्त रहते हैं, तब आध्यात्म के प्रति उनका रुझान सबसे कम होता है.

    संगीत सुनते, पढ़ते या कसरत करते वक्त भी लोगों में आध्यात्म के प्रति जागरूकता अधिक होती है.

    समाज शास्त्र के सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के सह लेखक बैड्रली आर.ई.राइट ने कहा, 'सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि पूरे दिन और काम करते वक्त लोगों की आध्यात्मिक जागरूकता भिन्न-भिन्न होती है.' काम करते वक्त आध्यात्मिक जागरूकता कम होती है. काम के प्रति जुनूनी लोगों में यह सबसे कम होती है.

    इसके अलावा, यह बात भी सामने आई है कि समाचार देखने वाले लोग न देखने वालों की तुलना में अधिक आध्यात्मिक होते हैं. आध्यात्मिक जागरूकता और हालात के बीच एक जटिल अन्योन्यक्रिया है.

    उन्होंने कहा, 'कभी-कभी हालात आपकी आध्यात्मिक जागरूकता को प्रभावित करते हैं, तो कभी-कभी आपकी आध्यात्मिक जागरूकता आपके हालात को प्रभावित करती है.'

    यह अध्ययन अमेरिकन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन (एएसए) की 110वीं बैठक के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा

    (भारतीय मीडिया आज तक से आई खबर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040