आस्ट्रेलिया स्थित चीनी राजदूत मा चाओशू भाषण देते हुए
ऑस्ट्रेलिया स्थित चीनी दूतावास ने 17 जुलाई को चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार संधि से संबंधित प्रचार सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में चीनी राजदूत मा चाओशू, ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार मंत्रालय के व्यापार विभाग की प्रधान फ्रांसिस लिसन समेत दोनों देशों के उद्यमों के प्रतिनिधियों, ऑस्ट्रेलिया स्थित चीनी राजनीतिज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राजदूत मा चाओशू ने भाषण देते हुए कहा कि दोनों देशों के नेताओं के विचार और प्रयास के माध्यम से चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर हुए। यह द्विपक्षीय संबंधों के विकास में मील के पत्थर वाली अहम बात है। जाहिर है कि दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक पारस्परिक विश्वास और वास्तविक सहयोग नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गये हैं।
ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार मंत्रालय के व्यापार विभाग की प्रधान फ्रांसिस लिसन ने अपने भाषण में चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार संधि द्वारा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण अर्थ पर बल देते हुए कहा कि दोनों देशों को मुक्त व्यापार संधि का लाभ उठाकर द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मज़बूत बनाना चाहिए।
(श्याओ थांग)