चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार संधि संबंधि प्रचार सम्मेलन आयोजित
2015-07-18 15:36:22 cri
ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार मंत्रालय के व्यापार विभाग की प्रधान फ्रांसिस लिसन भाषण देते हुए
ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार मंत्रालय के व्यापार विभाग की प्रधान फ्रांसिस लिसन ने अपने भाषण में चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार संधि द्वारा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण अर्थ पर बल देते हुए कहा कि दोनों देशों को मुक्त व्यापार संधि का लाभ उठाकर द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग मज़बूत बनाना चाहिए।