Web  hindi.cri.cn
    भारत और उजबेकिस्तान के नेताओं की भेंट
    2015-07-07 19:06:54 cri

    उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव ने 6 जुलाई को ताशकंद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास और राजनीतिक आर्थिक व व्यापारिक आदि सहयोग मजबूत करने और अन्य अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

    मोदी ने कहा कि उजबेकिस्तान मध्य एशिया में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय सहयोग साझेदारों में से एक है। उजबेकिस्तान की यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना है।

    आर्थिक व व्यापारिक सहयोग द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य विषयों में से एक है। दोनों ने अफगानिस्तान आदि अहम अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मसलों पर विचार विमर्श किया।

    मुलाकात के बाद दोनों पक्षों ने संयुक्त वक्तव्य जारी किया और द्विपक्षीय सहयोग के सिलसिलेवार दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर किए।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040