Web  hindi.cri.cn
    ग्रीस ऋण संकट पर यूरो जोन की शिखर बैठक होगी
    2015-07-07 10:25:47 cri

    ग्रीस ऋण संकट पर विचार विमर्श करने के लिए यूरो जोन के देशों की विशेष शिखर बैठक 7 जुलाई को आयोजित होगी। अनुमान है कि ग्रीस के प्रधान मंत्री एलेक्स सिप्रास इस बैठक में ऋण संकट के समाधान पर ग्रीस सरकार के नये सुझाव पेश करेंगे।

    6 जुलाई को ग्रीस की तीन मुख्य विपक्षी पार्टियों और सत्तारूढ़ गठबंधन की दो पार्टियों के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर ग्रीस के प्रधान मंत्री एलेक्स सिप्रास का वार्ता में लौटने का समर्थन व्यक्त किया ताकि ग्रीस को यूरो जोन से हटने से बचाया जा सके। बयान में कहा गया कि ग्रीस की जनता द्वारा हाल ही में आयोजित जनमत संग्रह में ऋणदाताओं के समझौते के मसौदे से इंकार किये जाने का उद्देश्य विवाद बनाने के बजाय न्यायपूर्ण और आर्थिक रूप से लागू होने वाला समझौता संपन्न करने का प्रयास है।

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्ष जुलिया गिलार्ड ने 6 जुलाई को बयान जारी कर कहा कि अगर ग्रीस ने सहायता मांगी है, तो आईएमएफ फौरन ही ग्रीस की तरफ़ सहायता का हाथ बढ़ाएगा।

    यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने 6 जुलाई की रात वक्तव्य जारी कर कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक की परिषद ने उस दिन ग्रीस के बैंकों के प्रति आपात तरलता सहायता दी थी और उसकी ऊपरी सीमा को बरकरार रखने का फैसला किया है।

    फ्रांसीसी राष्ट्रपति औलांद और जर्मन प्रधान मंत्री मार्केल ने 6 जुलाई की रात पेरिस में मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि ग्रीस में जनमत संग्रह के बाद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं और ग्रीस के बीच ऋण सवाल पर विचार करने का द्वार खुला है। ओलांद ने कहा कि ग्रीस को विशेष शिखर बैठक पर एक विश्वसनीय सुझाव पेश करना चाहिए।मार्केल ने कहा कि नयी राहत योजना पर विचार करने की पूर्वशर्त अब तैयार नहीं है। उन्होंने ग्रीस से इस हफ्ते एक स्पष्ट सुझाव करने की अपील की है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040