Web  hindi.cri.cn
    ग्रीस से समय से पहले ऋण चुकवाने का अधिकार आरक्षित है :EFSF
    2015-07-04 17:54:09 cri

    यूरोपीय वित्तीय स्थिरता संस्था (EFSF) ने 3 जुलाई को बयान जारी कर कहा कि ग्रीस ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के ऋण को समय पर नहीं चुकाया है, जिसे देखते हुए EFSF और ग्रीस के साथ संपन्न समझौते के मुताबिक EFSF को ग्रीस को समय से पहले कुल-मिलाकर 1 खरब 30 अरब 90 करोड़ यूरो का ऋण चुकाने के लिये कहने का अधिकार है लेकिन EFSF ने अभी तक ग्रीस को ऐसा करने के लिये नहीं कहा है।

    EFSF ग्रीस का सबसे बड़ा क्रेडिटर है, जिसकी ओर से अब तक ग्रीस को 1 खरब 30 अरब 90 करोड़ यूरो का ऋण मिला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिटरों द्वारा 25 जून को प्रस्तुत समझौते के प्रस्ताव के अनुसार ग्रीस को इससे पहले मिला राहत समझौता 5 महीनों की मोहलत के साथ नवंबर के अंत तक बढ़ाया जाएगा, जिसके लिये यह शर्त लगाई गई है कि ग्रीस रूपांतरण और मुद्रा-विस्फ़ीति को जारी रखेगा। पहले के राहत समझौते का समय पूरा हो चुका है, इसलिये मालूम नहीं है कि क्या यह प्रस्ताव क्रेडिटरों के लिये फिर भी प्रभावित है या नहीं।

    ग्रीस में ताज़ा जनमत सर्वेक्षण के अनुसार 44.8 प्रतिशत ग्रीस के नागरिक जनमत संग्रह में समझौते के प्रस्ताव के लिये समर्थन में वोट देंगे, 43.4 प्रतिशत लोग विपक्ष में वोट देंगे और 11.8 प्रतिशत ने वोट देने या नहीं देने का अभी तक निर्णय नहीं लिया है। (लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040