चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन डेनयांग ने 18 जून को कहा कि इस साल की दूसरी छमाही में चीन के आयात-निर्यात में सुधार आएगा। चीन सरकार उचित कदम उठाकर पूरे साल के आयात-निर्यात के विकास का लक्ष्य पूरा करेगी।
उन्होंने न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि इस साल चीन के विदेशी व्यापार की स्थिति गंभीर है। विदेशी बाज़ार में मांग लगातार कम है, चीन का पारंपरिक प्रतिस्पर्धात्मक लाभ कमज़ोर हो गया है, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कुछ देशों की मुद्रा मूल्य कम हो गया है। चीन के निर्यात पर ये तीन दबाव देखने को मिलते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में अमेरिका में चीन के निर्यात में इजाफा हुआ, जबकि यूरोप संघ, जापान, दक्षिण कोरिया में गिरावट हुई। विदेशी व्यापार आगे बढ़ाने के लिए चीनी वाणिज्य मंत्रालय नए कदम उठाएगा, जिसका मुख्य लक्ष्य उद्यमों पर दबाव कम करना रहेगा।
(दिनेश)