रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 17 जून को कजाखस्तान के अल्माटी शहर में आयोजित हुई। चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, दक्षिण कोरिया, रूस के विशेषज्ञों और विद्वानों ने रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के निर्माण पर विचार-विमर्श किया।
अल्माटी स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट और अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी ने एक साथ इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। चीनी कौंसल जनरल जांग वेइ ने कहा कि रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के निर्माण से संबंधित देशों को राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, शिक्षा और मानविकी आदि क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी, शांगहाई सहयोग संगठन और यूरोपीय आर्थिक संघ आदि संगठन के साथ क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करेगा।
अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रधान मुटानोव ने कहा कि शिक्षा सहयोग रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी का एक अहम हिस्सा है। अल-फराबी कजाख नेशनल यूनिवर्सिटी इस साल मई में सिल्क रोड विश्वविद्यालय एलायंस में शामिल हो गया, वह 20 से अधिक चीनी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करेगा।
(दिनेश)