Web  hindi.cri.cn
    चीन-दक्षिण एशिया व्यापार गोल मेज़ सम्मेलन सछ्वान में आयोजित 
    2015-06-16 18:37:13 cri

    फिलहाल छठां चीन-दक्षिण एशिया व्यापार गोलमेज़ सम्मेलन दक्षिण-पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में आयोजित हुआ। सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया के 7 देशों के सरकारी अधिकारियों और औद्योगिक और उद्योम प्रतिनिधियों ने चीनी कंपनियों से दक्षिण एशिया में आधारभूत और औद्योगिक हस्तांतरण में भाग लेने की अपील की है।

    सम्मेलन में दक्षिण एशिया संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष इस्माइल आसिफ़ ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान वे दक्षिण एशियाई देशों में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण में मौजूद मुद्दों का समाधान करने के लिये साझेदार ढूंढना चाहते हैं। वो चीनी व्यापारियों के साथ सहयोग को लेकर आशावान हैं।

    उधर नेपाल के वाणिज्य मंत्री सुनील बहादुर थापा ने सम्मेलन में चीनी उद्योमों को आमंत्रण भेजा है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भयंकर भूकंप आने के बाद नेपाल को चीनी निवेश और बाज़ार की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण,जल संसाधन और सेवा जैसे क्षेत्रों में चीन के निवेश से नेपाल के लिये बहुत अवसर बढ़ेंगे।

    साथ ही पाकिस्तान के सीनेटर कायम अब्दुल ने कहा कि पाकिस्तान पर्यटन, ऊर्जा और खनन जैसे क्षेत्रों में चीनी उद्योमों की मदद चाहता है।

    इसके अलावा भारतीय विधानसभा के सदस्य ताज सिंह यादव ने कहा कि भारतीय सरकार विदेशी पूंज़ी निवेश के लिये अच्छे माहौल को तैयार कर रही है। साथ ही सरकार चाहती है कि बुनियादी सुविधआओं के निर्माण में ज़्यादा से ज़्यादा निवेश को आकर्षित किया जाए। (रमेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040