उत्तर: मैं जो जो चीनी ब्रांड के बारे में जानता हूं,वे निम्नलिखित है -
चीनी मोबाइल फोन कंपनी श्याओमी ओप्पो और लेनोवो,चीन का विश्वविख्यात ई बिजनेस कंपनी अलीबाबा ग्रुप,चीन के बड़े पैमाने वाला विद्युत उपकरण उत्पादक हायर, चीनी ब्रांड वाले मोटर वाहन कंपनी बियाड,चिली व छीरून आदि ,योंग य्वान कार कंपनी,श्वांग ह्वांग कार कंपनी,लिटिल स्वान यानी छोटे हंस के ब्रांड वाशिंग मशीन,चीन के सबसे मशहूर साइकिल ब्रांड "फीनिक्स", लिंगछ्वान सोफ्टवेयर लिमिलेड कंपनी ( एक आउटसोर्सिंग सेवा ऑपरेटर),थाइसान उद्योग समूह(चीन का खेल उपकरणों का सब से बड़ा उत्पादक उद्यम), बायदू (बायदू चीन में पहले नंबर का सर्चइंजन),"आठ घोड़े"चाय, ता हुंग फाओ चाय,चीनी कलाई-घड़ी कंपनी Pangchi आदि ।
2) आपको कहां से इन चीनी ब्रांड्स के बारे में जानकारी मिली ?
उत्तर: मुझे चीनी ब्रांड के बारे में जानकारियां मिली चाइना रेडियो इंटरनेशनल और आपकी वेबसाइट से । इसके अलावा स्थानीय बाजार से भी कुछ कुछ चीनी ब्रांड के बारे में जानकारियां मिला।
3) आप किस चीनी ब्रांड के उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं ? फोटो खींचकर हमें भेज सकते हैं।
उत्तर : चाइना रेडियो इंटरनेशनल सुनने के लिए मैं डिजिटल रेडियो Tecsun और Kchibo का इस्तेमाल करता हूं। मेरे पास एक चीनी कलाई-घड़ी है और यह Pangchi ब्रांड की है। मैं जो यूएसबी पेन ड्राइव व्यवहार करता हूं वह भी मुझे सीआरआई से मिला । हमारे घर में एक चीनी मच्छर मारने वाली मशीन और घर सजाने के लिए कुछ चाइनीज लाइट्स भी है। पर मुझे यह नहीं पता कि वह चीज़ असली चाइनीज ब्रांड की है या नहीं ।
4) आपको चीनी उत्पादों की गुणवत्ता कैसी लगती है ?
उत्तर : हमारे कोलकाता के बाजार में ढेर सारी चीनी इलेक्ट्रिक उत्पाद उपलब्ध है जैसा हीटर, गीजर,मच्छर मारने वाली मशीन और इलेक्ट्रिक आयरन समेत कई बिजली उपकरण। लेकिन मैंने देखा है कि इन चीनी उत्पादों की गुणवत्ता ज्यादा अच्छा नहीं है । दो-चार बार व्यवहार करने के बाद बेकार हो जाते हैं। इन उत्पादों में सबसे बड़ी समस्या यह है कि खराब होने पर इनकी मरम्मत भी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इनकी कोई गारंटी भी नहीं होती है।