चीनी-भारतीय उद्यमों के बीच 22 अरब डॉलर समझौते संपन्न
2015-05-17 17:31:17 cri
नरेंद्र मोदी शांगहाई के फ़ूतेन विश्वविद्यालय के गांधी व भारत अनुसंधान केंद्र का अनावरण करते हुए
अपनी चीन यात्रा के अंतिम पड़ाव शांगहाई में 16 मई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी-भारतीय उद्यमों के बीच 22 अरब अमेरिकी डॉलर वाले समझौते संपन्न होते हुए देखा।