नरेंद्र मोदी शांगहाई के फ़ूतेन विश्वविद्यालय में भाषण देते हुए
अपनी चीन यात्रा के अंतिम पड़ाव शांगहाई में 16 मई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी-भारतीय उद्यमों के बीच 22 अरब अमेरिकी डॉलर वाले समझौते संपन्न होते हुए देखा।
चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन और चीन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित चीन-भारत व्यापार मंच पर दोनों देशों के उद्यमों ने 20 से अधिक सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये , जो ऊर्जा, व्यापार, वित्त और औद्योगिक पार्क आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं।
मोदी ने इस मंच पर भाषण देते हुए कहा कि व्यापारिक सहयोग से भारत-चीन का समान विकास बढ़ाया जाएगा। मोदी के अनुसार भारत नीतियां बदलने और वातावरण सुधारने में जुटा है, ताकि चीनी उद्यमियों को भारत में व्यापार करते समय ज़्यादा सुविधाएं मिले।
शांगहाई के दौरे के वक्त मोदी ने शांगहाई के फ़ूतेन विश्वविद्यालय के गांधी व भारत अनुसंधान केंद्र का अनावरण किया।
16 मई की शाम को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली चीन यात्रा संपन्न की।(लिली)