Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की हालिया विदेश यात्रा पर चीनी विदेश मंत्री की चर्चा
    2015-04-25 17:56:48 cri

    शी चिनफिंग की हालिया विदेश यात्रा समाप्त होने से पूर्व चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संवाददाताओं को बताया कि इस यात्रा में कई पहलुओं में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं और देसी विदेशी लोकमत का उच्च मूल्यांकन मिला है।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पाकिस्तान को इस यात्रा का पहला पड़ाव चुना, जिससे जाहिर है कि चीन दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता है। दोनों देशों के नेताओं ने चीन-पाक रणनीतिक सहयोग साझेदारी को हर मौसम वाली रणनीतिक सहयोग साझेदारी तक उन्नत करने की सहमति बनायी, जिसका मतलब है कि चीन और पाकिस्तान सदा एक ही दिशा में चलेंगे। दोनों पक्ष अफगान मुद्दे पर सहयोग बढ़ाकर अफगान शांति प्रक्रिया में सकारात्मक भू्मिका निभाने पर राजी हुए हैं, जिससे चीन-पाक रणनीतिक सहयोग की चौड़ाई और गहराई जाहिर हुई है। दोनों पक्ष चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण, आतंकवाद पर मिलकर प्रहार करने, प्रतिरक्षा, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा मामले पर सहयोग बढ़ाने पर भी राजी हुए हैं। दोनों देशों के बीच परंपरागत मैत्री और बेहतर राजनीतिक संबंध व्यावहारिक सहयोग और उपलब्धियों के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं। पाक मीडिया के विचार में शी चिनफिंग की पाक यात्रा चीन और पाकिस्तान के बीच पारस्परिक लाभ वाले सहयोग को बहुत बढ़ावा देगी और पाकिस्तान का भाग्य बदलने वाली यात्रा है।

    वांग यी ने कहा कि 60 साल पहले बान्दुंग सम्मेलन ने एशिया, अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के विकासशील देशों की एकता और सहयोग का युगांतर अध्याय जोड़ा, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक असाधारण कदम है। एक महत्वपूर्ण भागीदार होने के नाते चीन ने उस बैठक की सफलता के लिए अविभाजित योगदान दिया था । 60 साल बाद एशिया और अफ्रीका के देशों के नेताओं ने फिर इंडोनिशिया में इकट्ठा होकर बान्दुंग भावना संभालने पर विचार विमर्श किया, जिसका भारी व्यावहारिक महत्व है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने इस शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए बान्दुंग भावना का प्रचार करने, एशिया अफ्रीका सहयोग बढ़ाने पर चीन के विचारों और कदमों का व्याख्यान किया। इस बैठक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का आम विचार है कि शी चिनफिंग की बातों ने व्यापक विकासशील देशों की सामूहिक आवाज को प्रतिबिंबित किया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के विचार में विकासशील देशों की एकता और सहयोग बढाने में चीन की भूमिका प्रशंसनीय और ध्यानाकर्षक है। इस शिखर बैठक में पारित दस्तावेजों ने चीनी पक्ष की वकालत को प्रतिबिंबित किया है।

    वांग यी ने कहा कि एशिया अफ्रीका शिखर बैठक चीन, एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहराने का अहम मंच भी बना। शी चिनफिंग ने कई देशों के नेताओं के साथ वार्ता की।

    वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग ने इस साल के बोआओ एशिया मंच में आसपास में समान भाग्य वाले समुदाय के निर्माण के आधार पर मानव के समान भाग्य वाले समुदाय की ओर बढ़ने का विचार रखा। इस यात्रा के दौरान शी चिनिफिंग ने इस विचार की विस्तार से व्याख्या की।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040