च्यारोंग तिब्बती जाति का कलात्मक खजाना---मानाई क्वोच्वांग नृत्य
2015-04-23 10:19:07 cri
मानाई क्वोच्वांग नृत्य दो प्रकार का होता है, बड़ा क्वोच्वांग और छोटा क्वोच्वांग। बड़े क्वोच्वांग के बोल सुन्दर हैं। ज्वलंत रूपक में गहरे दार्शनिक सिद्धांत शामिल हैं। धुन मधुर है और नृत्य की भाव भंगिमाएं शांत है। जबकि छोटे क्वोच्वांग के बोल ज्यादातर श्रम, जीवन, प्यार और सुन्दर दृश्य से जुड़े है। ये नृत्य तेज और गतिमान है, जो युवा लोगों में ख़ासा लोकप्रिय है।
(श्याओ थांग)