Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग: चीन एशिया-अफ्रीका सहयोग को दृढ़ता से बढ़ाएगा
    2015-04-22 18:35:16 cri

    22 अप्रैल की सुबह एशिया अफ्रीका शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत 77 देशों के नेता, सरकारी प्रतिनिधि और अन्य महाद्वीपों के पर्यवेक्षक उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह पर शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीन एशिया-अफ्रीका सहयोग को दृढता से आगे बढ़ाएगा।

    मेजबान इंडोनिशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 60 वर्ष पहले एशिया अफ्रीका सम्मेलन ने स्वतंत्र देश होने के नाते एशियाई और अफ्रीकी देशों की विश्व में खड़े रहने की जागरूकता बढ़ाई और एशियाई और अफ्रीकी जनता को समानता दिलाने का संघर्ष करने के लिए प्रेरणा दी। आज हम फिर एशिया और अफ्रीका के भविष्य के विकास पर विचार विमर्श करेंगे। हम पिछले दो दिनों में वर्तमान विश्व में मौजूद असमानता समेत कई मुद्दों के समाधान के लिए उत्तर ढूंढेंगे।

    बता दें कि 1955 में एशिया और अफ्रीका के 29 देशों और क्षेत्रों के 304 प्रतिनिधियों ने बान्दुंग में एक ऐतिहासिक बैठक की थी, जिसमें यह घोषणा की गयी कि विकासशील देश एक महत्वपूर्ण शक्ति होने के नाते अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरे हैं ।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि नयी परिस्थिति में बान्दुंग भावना की बड़ी जीवनी शक्ति बनी रही है। हमें इस भावना को संभालकर इसमें नये युग के विषय डालकर सहयोग और समान विजय से केंद्रित अंतरराष्ट्रीय संबंधों के नये मॉडल को बढ़ाना, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का अधिक न्यायपूर्ण और समुचित दिशा की ओर बढ़ाना, मानव के समान भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ाना चाहिए ताकि एशियाई और अफ्रीकी जनता और अन्य क्षेत्रों की जनता को अधिक लाभ मिले।

    उन्होंने एशियाई और अफ्रीकी देशों के बीच सहयोग गहराने, दक्षिण दक्षिण सहयोग का विस्तार करने और दक्षिण उत्तर सहयोग बढ़ाने की वकालत की।

    उन्होंने वायदा किया कि चीन इस साल के अंत तक चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर चुके अत्याधिक अविकसित देशों की शुल्क सूची में दर्ज 97 प्रतिशत उत्पादों को शून्य सीमा शूल्क के दायरे में लाया जायेगा और विकासशील देशों को बिना राजनीतिक शर्त के सहायता जारी रखेगा। उन्होंने घोषाण की कि चीन भावी पांच साल में एशिया और अफ्रीका के विकासशील देशों को 1 लाख प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा और चीन-एशिया अफ्रीका सहयोग केंद्र स्थापित करेगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040