Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तानी मीडिया में छाया रहा शी चिनफिंग का पाक दौरा
    2015-04-21 17:58:46 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा पर पाक मीडिया का ध्यान केंद्रित हुआ है। 21 अप्रैल को पाकिस्तान के विभिन्न मीडिया ने अलग अलग तौर पर इसके बारे में टिप्पणी की।

    पाकिस्तान के डॉन अखबार ने 21 तारीख को अपनी वेबसाइट में चीन और पाक द्वारा आर्थिक गलियारे के निर्माण को केंद्र बनाकर 51 सूत्रीय सहयोग समझौते और ज्ञापन संपन्न नाम का एक लेख जारी किया। लेख में कहा गया है कि पाक प्रधान मंत्री शरीफ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पारिस्थिति में कुंजीभूत परिवर्तन होने के बावजूद चीन और पाकिस्तान के संबंधों का जोरदार विकास हुआ है। चीन और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गलियारे का निर्माण शांति और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।

    पाक दैनिक जंग अखबार ने 21 अप्रैल को प्रकाशित लेख में कहा कि पाक प्रधान मंत्री शरीफ और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने संवाददाता सम्मेलन संयुक्त रूप से आयोजित किया। सम्मेलन में शरीफ़ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान आतंकवादियों को हटाने में जुटे हैं। दोनों देश हस्ताक्षरित समझौते और ज्ञापनों को वित्तीय और तकनीकी समर्थन देंगे। उन्होंने दोहराया कि चीन के साथ मित्रता पाक कुटनीति का आधार है।

    पाक राष्ट्रीय प्रेस एजेंसी संयुक्त एजेंसी ने 21 तारीख को जारी न्यूज में कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने 20 तारीख को 51 सूत्रीय सहयोगी समझौते और ज्ञापन संपन्न किया, जिसका प्रतीक ये है कि पाक में निर्मित रेशम मार्ग नये दौर में प्रवेश कर चुका है। (रूपा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040