Web  hindi.cri.cn
    चीन-पाक आर्थिक गलियारा एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में एक मिसाल होगा
    2015-04-21 16:19:14 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा से चीन-पाक आर्थिक गलियारा शब्द इन दिनों सभी की जबान पर आ गया है। कई विशेषज्ञों के विचार में बुनियादी संस्थापन में कई हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर पूंजी निवेश करना चीन-पाक साझा किस्मत समुदाय के निर्माण में नये विषय और नयी शक्ति लाएगा और एक पट्टी एक मार्ग का रोल मॉडल बनेगा, जो आसपास के देशों को भी लाभ पहुंचाएगा।

    पेइचिंग विश्वविद्यालय के पाकिस्तान अनुसंधान केंद्र के प्रधान थांग मंग शंग ने बताया कि चीनी नेता से प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग का विचार सबसे पहले पाकिस्तान में लागू किया है। यह न सिर्फ सदाबहार रणनीतिक साझेदारी की मैत्री है, बल्कि अन्य पड़ोसी देशों के लिए एक रोल मॉडल भी है, जो अन्य देशों का विश्वास बढ़ाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण पर दूरगामी प्रभाव डालेगा।

    पेइचिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया अनुसंधान केंद्र के सहायक निदेशक वांग शू ने बताया कि दो साल से भी कम समय में चीन-पाक आर्थिक पट्टी का निर्माण तेजी से चल रहा है। वह चीन-पाक व्यवहारिक सहयोग का नया मंच बन रहा है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040