16वां चीन शोक्वांग अंतर्राष्ट्रीय सब्जी विज्ञान व प्रौद्योगिकी मेला शुरु
2015-04-21 11:14:13 cri
चीनी कृषि मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, शानतोंग प्रांतीय जन सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 16वां चीन शोक्वांग अंतर्राष्ट्रीय सब्जी विज्ञान व प्रौद्योगिकी मेला 20 अप्रैल से शुरु हुआ।
मौजूदा मेले का मुख्य विषय है "ग्रीन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, भविष्य"। गांव, किसान और कृषि की सेवा करते हुए यह मेला आधुनिक कृषि तकनीक के आधार पर एक अंतर्राष्ट्रीय कृषि तकनीकी आदान प्रदान मंच के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। सब्जी मेले में 2000 से अधिक प्रकार की सब्जियों व फलों का प्रदर्शन किया जाएगा। एक मुख्य प्रदर्शनी हॉल और 12 छोटे प्रदर्शनी हॉल के अलावा "ऑनलाइन सब्जी मेले" में डिजिटल वर्चुअल व मनोरम प्रदर्शन आदि प्रौद्योगिकी के ज़रिये सब्जियों की दुनिया में आनंद ले सकते हैं।
बताया जाता है कि मौजूदा सब्जी मेला 40 दिनों तक जारी रहेगा।
(अंजली)