Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने पाकिस्तान के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
    2015-04-21 11:11:07 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 अप्रैल को इस्लामाबाद में पाक मित्रवत व्यक्तियों व दलों के प्रतिनिधियों से भेंट की, और चीन-पाक मित्रता को आगे बढ़ाने में उन द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा के लिये उन्हें शांतिपूर्ण सहअस्तितव के पांच सिद्धांत मित्रता पुरस्कार प्रदान दिया।

    पाक राष्ट्रपति ममनून हुस्सेन के साथ शी चिनफिंग ने मित्रवत व्यक्तियों व मंडलों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार बांटे, और उनके साथ हाथ मिलाकर बधाई दी। ये व्यक्ति क्रमशः हैं:पाक सीनेट में राष्ट्रीय रक्षा व रक्षा उत्पादन कमेटी के अध्यक्ष, पाकिस्तान मुसलिम लीग(क्वैद) के महासचिव, पाक-चीन संघ के अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन सैयद, गिलगित चीनी शहीद कब्रिस्तान के रक्षक अली अहमत जेन, चीन स्थित पूर्व पाक राजदूत मसूद खान। उन के अलावा पाकिस्तान का आधुनिक भाषा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, अखिल पाक-चीन मैत्रीपूर्ण संघ, पाक प्रशासन कॉलेज, और चीन के भूकंप राहत कार्य में भाग लेने वाले पाक चिकित्सा दल को भी यह पुरस्कार मिला।

    शी चिनफिंग ने उन मित्रवत व्यक्तियों व मंडलों का उच्च मूल्यांकन किया, और पाकिस्तान की विभिन्न जगतों में सभी मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040