Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान की प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने शी चिनफिंग से मुलाकात की
    2015-04-21 09:59:52 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 20 अप्रैल को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, जनता पार्टी के संयुक्त अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात की।

    शी चीनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि पाक-चीन चारों मौसमों के साथी हैं। पाक के दोस्तों ने मुझे बताया कि पाक की विभिन्न पार्टियां पाक-चीन मैत्री का समर्थन करती हैं। दोनों देशों के बीच संबंध आज के स्तर पर विकसित होने में लम्बे समय तक विभिन्न पार्टियों की चिंता और समर्थन से अलग नहीं हो सकता है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पाकिस्तान की विभिन्न पार्टियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध का बड़ा ध्यान देती है और उनके साथ पार्टियों के बीच और अधिक आदान-प्रदान और सहयोग करने को तैयार है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि विकासशील देशों के नाते चीन और पाकिस्तान के सामने आर्थिक विकास और जन-जीवन में सुधार करने का ऐतिहासिक कार्य है। पाकिस्तान के पड़ोसी देश और मित्र के रूप में चीन को आशा है कि पाक की विभिन्न पार्टियां देश के मूल हित से जुड़ कर संयुक्त रूप से देश की स्थिरता और विकास में संलग्न रहेंगी। पाकिस्तान के भविष्य पर हम पूरे आशावान हैं।

    आसिफ अली जरदारी और अन्य नेताओं ने शी चिनफिंग का हार्दिक स्वागत किया और यह विश्वास दिलाया कि इस बार की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंध में और मजबूती लाएगी। उन्होंने पाक-चीन आर्थिक कॉरिडोर निर्माण में समर्थन करने के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040