Web  hindi.cri.cn
    चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण में प्रारंभिक उपलब्धियां
    2015-04-20 17:00:03 cri

    चीन-पाक आर्थिक गलियारा चीन द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है। अबतक इस गलियारे में कुछ परियोजनाओं के प्रारंभिक निर्माण में उपलब्धियां मिली हैं।

    योजनानुसार इस गलियारे के उत्तर में चीन-पाक सीमा पर स्थित खुंजरब दर्रे से दक्षिण पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह तक एक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। चीनी रोड एंड ब्रिज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन अब इस महत्वपूर्ण यातायात लाइन के उत्तरी भाग का निर्माण कर रहा है। इस कंपनी के बोर्ड अध्याक्ष वेन कांग के अनुसार इस मार्ग का निर्माण कार्य अगस्त 2008 में शुरू हुआ था। खुंजरब दर्रे से पाकिस्तान के रेकोट तक 335 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। अब रेकोट से इस्लामाबाद तक 437 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण की तैयारी की जा रही है, जिसका अनुमानित खर्च 4 अरब 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर होगा।

    इस आर्थिक गलियारे में ऊर्जा परियोजाओं को महत्वपूर्ण स्थान पर रखा गया है। चीनी पावर निर्माण कॉर्पोरेशन इस समय पाकिस्तान के ताप बिजली घर का निर्माण कर रहा है। अनुमान है कि वर्ष 2017 तक इस बिजली घर का संचालन शुरु होगा, जो पाकिस्तान में बिजली की गंभीर किल्लत को दूर करने में विशेष भूमिका निभाएगा।

    चीनी गचोबा ग्रुप कॉर्पोरेशन वर्तमान में पाकिस्तान में दो बिजली घरों का निर्माण कर रहा है। एक है सिकी किलारी पन बिजली घर है, जिसकी पूंजी 1 अरब 96 करोड अमेरिकी डॉलर होगी। दूसरा है झम्पाइर पवन बिजली घर।

    दूर संचार नेटवर्क का निर्माण भी इस आर्थिक गलियारे का एक मुख्य विषय है। वहीं दूर संचार कंपनी चाइना मोबाइल इस क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040